Volkswagen Taigun को क्रैश टेस्ट मे मिले 5 स्टार
Volkswagen Taigun को क्रैश टेस्ट मे मिले 5 स्टार
Volkswagen की गाड़ियां पूरी दुनिया मे उसकी मजबूती की वजह से जानी जाती है।
इसी कड़ी मे Volkswagen की एसयूवी Volkswagen Taigun ने Global NCAP के क्रैश टेस्ट मे 5 मे से 5 स्टार हासिल किए है।
यानि की यह गाड़ी अब इंडिया के सबसे सुरक्षित गाड़ियों मे शामिल हो गई है।
Volkswagen Taigun के अलावा Volkswagen ग्रुप की ही कंपनी स्कोडा की SUV स्कोडा कुशाक ने भी क्रैश टेस्ट मे 5 स्टार हासिल किए है।
भारत की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की की बात की जाए तो इसमे टाटा और महिंद्रा कम कीमत वालों गाड़ियों मे भी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करने है।
इस वजह से हर साल इन दोनों ही कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री मे काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
अभी हाल के समय मे Volkswagen ग्रुप की गाड़ियों मे भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
और भारत मे पिछले कुछ टाइम से मार्केट लीडर बनी कार कंपनियां पीछे होती जा रही है
क्यूंकी उनके कारे के क्रैश टेस्ट रिपोर्ट अभी भी अच्छे नहीं आ रहे है।