कम पैसो में शुरू होने वाले टॉप 5 बिज़नेस Ideas

Share on:

क्या आप अपनी नौकरी से बोर हो गए है या फिर आपको नौकरी मिल नही रही है या फिर आप अपने खाली समय का सही इस्तेमाल लेना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप 10,000 रुपये से भी कम पैसों में अपना खुद का बिज़नेस शुरु कर सकते है।

कम पैसो में शुरू होने वाले टॉप 5 बिज़नेस आइडियाज 1

इस पोस्ट में हम आपको टॉप 5 ऐसे व्यवसायों के बारे बताने जा रहे है जो खास कर इंडिया में अभी काफी चल रहे हैं और आप भी उन बिज़नेस यानी कि व्यवसाय को शुरू कर अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

आपको बस इन Ideas को अच्छे से फॉलो करना है और हम आपको इन Low budget Top 5 business Ideas hindi me बताने के साथ ही साथ उसके संभावित खर्चे भी आप के साथ शेयर करेंगे।

1.ऑनलाइन फूड डिलीवरी

cooking

अगर आप में खाना बनाने का हूनर है तो आप भी Zomato या Swiggy से जुड़कर अपना Cloud Kitchen शुरू कर सकते है और इसमे यह जरूरी भी नही की आपको खाना बनाना आना ही चाहिए अगर आपके पास थोड़ी भी जमा पूँजी है तो आप खाना बनाने के लिए लोगो को काम पर रख सकते है जिसमें आपको ज्यादा खर्च करने की भी आवश्यकता नही है और आप इसमें आसानी से काफी पैसे कमा सकते है।

आपको बस ऑर्डर मिलते ही खाना बना कर तैयार करना है बाकी ऑर्डर पिकअप करने से लेकर डिलीवरी तक का काम Zomato या Swiggy संभाल लेगी या और कोई भी फ़ूड डिलीवरी कंपनी जिसके साथ आपने टाईअप किया होगा।

इस बिजनेस की सबसे खास बात क्या है की आपको कही पर शॉप भी किराये पर लेने की जरूरत नहीं है आप घर से ही इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। 

संभावित खर्चे :-

बावर्ची (12,000 से 20,000 रुपये तक )

खाना बनाने की सामग्री

गैस कनेक्शन

बिजली का बिल

2.एग्जाम सेंटर्स के बाहर बैग रखने कि सर्विस

backpack 1

आजकल काफी सारे Competitive एग्जाम सेंटर में बैग, पर्स, हेलमेट इत्यादि एग्जाम सेंटर के अंदर नही ले जाने देते हैं ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे आप बैग को तो यू ही बाहर नही छोड़ सकते क्योंकि उसमें जरूरी Documents भी हो सकते है। तो इस चीज के उपाय मे एक अच्छे बिजनेस का का मौका छुपा है।

इस बिजनेस में आपको सिर्फ करना इतना होगा कि एग्जाम सेंटर के आस पास कोई शॉप किराये पर ले ले और एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स से आप हर बैग को रखने के लिए 10 से लेकर 20 या जितना भी आपको सही लगे अपने सर्विस चार्ज का एक बोर्ड बाहर में लगा कर आप बैग्स जमा ले सकते है। इसमे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में काफी ज्यादा कमाई कर सकते है।

संभावित खर्चे :-

शॉप के लिए बैनर

सैलॅरी ऑफ वर्कर्स ( ये काम आप अकेले भी कर सकते हो लेकिन कभी कभी भीड़ काफी ज़्यादा हो जाती है )

बिजली का बिल

शॉप का किराया 

3.ऑनलाइन रिसेलर

reseller

ये व्यवसाय आजकल काफी चला हुआ है इसमें आपको किसी को कपड़े या जो भी प्रोडक्ट्स होते है वो बेचने होते है घबराइये नही ये इतना भी मुश्किल नही है आजकल कई सारे Apps आ गए है जिसमे आपको बिल्कुल Zero इन्वेस्टमेंट पर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।

Online Reselling Apps जैसे की Meesho या Shopsy. इनके के जरिए आप अपना ऑनलाइन रिसेलिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

आप जब Mishoo या Shopsy app को इंस्टॉल कर Open करेंगे तो आपको कई सारे प्रोडक्ट्स दिखेंगे इन प्रोडक्ट्स मे आप अपना खुद का प्रॉफ़िट मार्जिन जोड़ कर उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हे वह प्रोडक्ट बेच सकते है।

इस बिजनेस मे बिना कोई इनवेस्टमेंट मे काफी लाभ है अगर आपके पास काफी दोस्त या रिश्तेदार है तो आप ऑनलाइन रिसेलिंग का बिजनेस जरूर करे।

सबसे खास बात तो यह है की आप यह काम आप पार्ट टाइम भी कर सकते है आपको इसमे दिन भर समय लगाने की आवश्यकता नहीं है।

संभावित खर्चे

शुन्य ( Nill )

4.डांस, योगा, म्यूजिक या ड्राइंग क्लास

yoga

अगर आप मे डांस, म्यूजिक, योगा या किसी भी अन्य तरह का टैलेंट है तो आप उस टैलेंट का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते है बस आपको Idea होना चाहिए कि किस जगह पे और कैसे आपको अपना योगा क्लास या म्यूजिक क्लासेस शुरू करना है।

आप चाहे तो फ्यूचर में इस बिज़नेस को औऱ भी बड़ा कर सकते है। और नए प्रशिक्षकों को नियुक्त कर आप एक ही जगह पर डांस, म्यूजिक, योगा या और भी कई तरह के क्लासेस करा सकते है जिसमें आप काफी पैसे कमा सकते है।

आजकल हर कोई अपने अंदर किसी एक्स्ट्रा टैलेंट को बाहर निकालना चाहता है और अभिभावक भी यही चाहते है कि उनके बच्चे पढ़ाई के अलावा भी दूसरी कोई कला सीखते रहे इसलिए अगर आप सही जगह पर अपनी क्लाससेस शुरू करते है तो आपको स्टूडेंट्स मिल ही जाएंगे।

संभावित खर्चे

रूम रेंट ( अगर आप कुछ बड़ा बिज़नेस खोलना चाहते है तो अन्यथा आप अपने घर पर भी क्लासेज चला सकते है)

बिजली का बिल

5.ट्यूशन

teaching

इसे हम बिज़नेस तो नही कह सकते पर ये पैसे कमाने का काफी पुराना साधन है इसमें आपको बस किसी खास विषय में आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिये ताकि आप अपने स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ा पाए और उनके सारे Doubts आसानी से हल कर पाए।

अगर आपको इस फील्ड में ही आगे और काम करना है तो आप अपना खुद का कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खोल सकते है जिसमे आप स्कूल के स्टूडेंट्स या कॉलेज स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं।

आप चाहे तो अपने साथ स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए अन्य शिक्षको को भी नियुक्त कर सकते है। और इस काम को एक अच्छे बिज़नेस की तरह चला सकते है।

संभावित खर्चे

रूम रेंट

फर्नीचर का खर्च (One time investment)

बिजली का बिल

इन Top 5 Low Budget Business Ideas से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो बिना किसी खास इन्वेस्टमेंट के।

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी Comment करके जरुर बताये और अगर आपको इस List में से जिस भी व्यवसाय के बारे विस्तृत रूप में जानकारी चाहिए तो comment में हमे बताए हम जल्द ही इस पर विस्तार से लेख पब्लिश करेंगे।

Share on:
About Suraj Kumar

सूरज कुमार Financehindi के मुख्य एडिटर है इन्होंने M.com आनर्स किया है और ये Financehindi.com के शुरुआती लेखको मे से एक है।

2 thoughts on “कम पैसो में शुरू होने वाले टॉप 5 बिज़नेस Ideas”

Leave a Comment