स्कोडा बढ़ाने वाली है अपनी सभी गाड़ियों के दाम
स्कोडा इंडिया ने 17 दिसंबर शुक्रवार को अपनी सभी कारों के मूल्य वृद्धि का ऐलान किया है
1 जनवरी 2022 से स्कोडा की गाड़ियों के मूल्य मे 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलीस का कहना है परिचालन लागत (Oprational cost) मे वृद्धि होने की वजह से उन्हे यह फैसला लेना पड़ रहा है।
इसके साथ ही हॉलीस ने आगे कहा की कई मैक्रो-इकनॉमिक चुनौतियों के बाद भी स्कोडा ने गाड़ियों की कीमतों को कम से कम रखने की कोशिस की है।
कच्चे उत्पाद जैसे की स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर जैसी चीजों के मूल्य मे लगातार वृद्धि हो रही है, इस वजह से वाहन निर्माता भी अपनी गाड़ियों के मूल्य मे वृद्धि कर रहे है।
कच्चे माल के साथ ही सेमी कंडक्टर की कमी भी वाहनों की लागत मे वृद्धि का कारण बन रही है।
मारुति सुजुकी, टाटा, होंडा व और भी वाहन निर्माता कंपनियों ने पहले ही अपनी गाड़ियों के मूल्य मे वृद्धि के संकेत दे दिए है।
नई कारों के साथ ही पुरानी गाड़ियों का बाजार भी काफी गरम है, अब लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने मे परहेज करते है इस वजह से पुरानी गाड़ियों के मूल्य मे भी वृद्धि देखी जा रही है।
फाइनैन्स से जुड़े लेख पढ़ने के लिए अभी विज़िट करे।
धन्यवाद !
Click here