पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच मारुति सुजुकी एक के बाद एक CNG कारे लॉन्च करती जा रही है।
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार डिजायर को अब सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki Dzire S-CNG) में भी लॉन्च कर दिया है.
कार के शुरुआती सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.14 लाख रुपये रखी गई है।
*Ex-showroom Price
मारुति सुजुकी डिजायर मे 2 सीएनजी वेरिएंट आते है।
1. VXI CNG Rs.8.14 लाख 2. ZXI CNG Rs.8.82 लाख
मारुति सुजुकी डिजायर में K-Series Dual Jet, Dual VVT 1.2L इंजन दिया गया है.
सीएनजी पर यह इंजन 57kW@6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 31.2 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।
मारुति सुजुकी ने इसे भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान बताया है.
10 लाख से भी कम कीमत मे लॉन्च हुई Kia Motors की ये 7 सीटर कार