आजकल शेयर बाजार मे निवेश करना काफी आसान हो गया था आप अपने फोन से ही शेयर खरीद सकते है।
बाजार मे कई सारे ऐसे स्टॉक ट्रैडिंग एप्प भी उपलब्ध है , इन एप्प के स्टॉक ट्रैडिंग चार्ज भी लगभग एक बराबर है।
इसलिए इन ट्रैडिंग एप्प मे से कौन सा एप्प इंस्टॉल करे ये काफी कन्फ्यूज़िंग हो सकता है।
इसलिए हम आपको इंडिया मे सबसे ज्यादा इंस्टॉल किए जाने वाले स्टॉक ट्रैडिंग एप्प के बारे बता रहे है, जिनमे से आप किसी भी एप्प को इंस्टॉल कर ट्रैडिंग कर सकते है।
Kite By Zerodha इंडिया मे सबसे ज्यादा ग्राहकों वाला स्टॉक ट्रैडिंग एप्प है इस एप्प को प्लेस्टोर पर 4.3 रेटिंग के साथ 1 करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है।
Angle One का नाम पहले Angel Broking Limited हुआ करता था जो 1996 से स्टॉक ट्रैडिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस एप्प को 4.2 की रेटिंग के साथ 1 करोड़ से भी ज्यादा इंस्टॉल किया गया है।
Upstox हर साल अपने ग्राहकों मे लगातार इजाफा कर रहा है, इस एप्प पर रतन टाटा ने भी निवेश किया है, इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली है और 10 लाख से भी ज़्यादा इंस्टॉल किया गया है।
अगर आप अभी शेयर नहीं खरीद सकते तो भी आपको इन एप्प को इंस्टॉल कर इन्हे इस्तेमाल करना सीखना चाहिए।