एसबीआई योनो एप्प बना वर्ल्ड का टॉप निओ बैंक, जाने कैसे

Share on:

अगर आपका एसबीआई मे बैंक अकाउंट है और आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो इस बात की काफी ज्यादा संभावनाये है की आप एसबीआई योनो एप्प भी जरूर इस्तेमाल करते होंगे। 

एसबीआई योनो एप्प ने एक बहुत ही खास मुकाम हासिल किया है जो वर्ल्ड का सबसे बड़ा निओ बैंक बनने का है।

एसबीआई योनो एप्प बना वर्ल्ड का टॉप निओ बैंक जाने कैसे

SBI बना दुनिया का सबसे बड़ा निओ बैंक 

योनो एप्प एसबीआई कस्टमर के लिए एक साधारण नेट बैंकिंग एप्प की तरह शुरू किया गया था जो अब दुनिया का सबसे बड़ा निओ बैंक बन गया है जिसके अब 5 करोड़ से भी ज्यादा मासिक यूजर्स है। 

पिछले 5 सालों मे इस एप्प पर 21 हजार करोड़ से ज्यादा तक के लोन दिए जा चुके है और 77 हजार से भी ज्यादा लेनदेन इस एप्प पर हर रोज किए जाते है। 

यह भी पढे :- मोबाईल से लोन ले सिर्फ 5 मिनट मे जाने कैसे

क्या होता है निओ बैंक 

निओ बैंक को आप आज के जमाने का बैंक कह सकते है जहां सारे काम 100% डिजिटल तरीके से होते है यानि की चाहे आपको लोन लेना हो या अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर आपको कोई बैंकिंग से जुड़ी कोई और सर्विस चाहिए हो यह सारी चीजे आपको निओ बैंक मे मिल जाएंगी।

वर्ल्ड के टॉप 5 निओ बैंक 

वर्ल्ड के सबसे बड़े निओ बैंक की बात की जाए तो इसमे एसबीआई योनो ही फिलहाल टॉप पर है इसके अलावा दूसरे नंबर पर ब्राजील का NUbank है जिसके 3 करोड़ से ज्यादा मासिक यूजर्स है। 

तीसरे नंबर पर ब्राजील का ही Picpay है जिसके 2.7 करोड़ मासिक यूजर्स है, इसके अलावा चौथे नंबर पर पर हमारे देश के ही एसबीआई योनो लाइट का कब्जा है जिसके 2 करोड़ मासिक यूजर्स है। 

5th नंबर पर UK का Revolut है जिसके 1.7 करोड़ मासिक यूजर्स है। 

एसबीआई योनो एप्प मे मिलने वाली सुविधाये

  • तत्काल खाता खोलने की सुविधा 
  • UPI के माध्यम से फंड ट्रांसफर
  • कागज रहित लेनदेन
  • एक ही ऐप से सभी वित्तीय उत्पाद की सुविधा
  • पर्सनल लोन
  • म्यूचूअल फंड
  • फिक्स डिपोजीट पर लोन की सुविधा 
  • खर्चों को हिसाब
  • विशेष छूट ऑफर 
Share on:
About Financehindi

नमस्कार, Financehindi.com पर आपका स्वागत है यहाँ आपको पर्सनल फाइनेंस, लोन, बिजनेस, शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी चीजों पर हिन्दी मे जानकारी मिलेंगी।

Leave a Comment