SBI Mutual Fund: एसबीआई लॉन्च करने वाला है मल्टीकैप म्यूचूअल फंड, SIP के जरिए भी कर पाएंगे निवेश

Share on:

एसबीआई म्यूचूअल फंड ने अपने मल्टीकैप म्यूचूअल फंड लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी जिसमे लार्ज, मीडियम और स्मॉल कैप कंपनी मे 50:25:25 के अनुपात मे पैसे लगाए जाएंगे।

इस म्यूचूअल फंड स्कीम मे ग्राहकों को लार्ज कैप की स्थिरता के साथ साथ मीडियम कैप और स्मॉल कैप के ग्रोथ की संभावना भी मिलेगी, यह नया फंड ऑफर (NFO) 14 फरवरी को खुलेगा और 28 फरवरी को बंद होगा।

sbi multicap mutual fund

सुरक्षित निवेश और ज्यादा ग्रोथ वाले म्यूचूअल फंड की बात की जाए तो मल्टीकैप म्यूचूअल फंड का नाम आगे आता है।

यह भी पढे :- केवाईसी क्यूँ किया जाता है

यह भी पढे :- No Cost EMI से आपको फायदा कैसे होता है

मिलेगी MITRA SIP की सुविधा

एसबीआई म्यूचूअल फंड के MD & CEO Mr. Vinay M. Tonse का कहना है की यह म्यूचूअल फंड MITRA SIP नामक एक अनूठी सुविधा के साथ आता है, जो निवेशकों को एक व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) के माध्यम से धन बनाने में मदद करता है और साथ ही एक व्यवस्थित निकासी योजना (SWP) पंजीकृत करता है। 

जो एसआईपी अवधि के अंत में सक्रिय हो जाता है और आपको नियमित रूप से एक फिक्स आमदनी मिलती रहती है।

SBI Multi Cap Mutual Fund मैनेजर

एसबीआई म्यूचूअल फंड के फंड मैनेजर की बात की जाए तो यह फंड Mr. R Srinivasan मैनेज कर रहे है। इसके साथ ही Mr. Mohit Jain विदेशी प्रतिभूतियों में निवेश के लिए समर्पित फंड मैनेजर हैं।

बाजार मे मौजूद TOP 5 मल्टीकैप फंड

बाजार मे पहले से ही काफी मल्टीकैप फंड मौजूद है आप चाहे तो इन फंड मे भी पैसे लगा सकते है। 

फंड का नाम NAVपिछले 1 साल मे रिटर्न(Annualized %)पिछले 5 साल मे रिटर्न (Annualized %)
PGIM India Flexi Cap Fund Direct-Growth₹ 29.6312.32%26.84%
Quant Active Fund Direct-Growth₹ 445.6318.53%32.75%
Canara Robeco Flexi Cap Fund₹ 246.9411.45%21.83%
DSP Flexi Cap Fund Direct Plan-Growth₹ 70.927.34%20.13%
UTI Flexi Cap Fund Direct-Growth₹ 265.526.34%22.23%
Share on:
About Financehindi

नमस्कार, Financehindi.com पर आपका स्वागत है यहाँ आपको पर्सनल फाइनेंस, लोन, बिजनेस, शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी चीजों पर हिन्दी मे जानकारी मिलेंगी।

Leave a Comment