कुछ समय पहले तक इंटरनेट डाटा काफी सस्ता हुआ करता था लेकिन जैसे जैसे समय बीत रहा है मोबाईल नेटवर्क कंपनीया फिर से पहले की तरह डाटा महंगा किए जा रही है।
50-100 रुपये का रिचार्ज तो भूल जाइए अब तो 200 से भी कम के रिचार्ज मे हमारा गुजारा नहीं होता है।
हमे भी अब हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा की आदत हो गई है, इसलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको सबसे सस्ते मोबाईल नेटवर्क कंपनी के बारे बताने जा रहे है।
ये भी पढे :- सस्ता इंटरनेट – अब सिर्फ 124 रुपये मे पाए रोजाना 2 GB इंटरनेट डाटा
सबसे सस्ता रिचार्ज 1 महीने के लिए

अगर आप 1 GB per day वाला प्लान एक महीने के लिए रिचार्ज करवाना चाहते है तो फिलहाल आपको JIO मे 209 रुपये खर्च करने होंगे।
VI मे आपको 269 और एयरटेल मे 265 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे 1 gb/day internet data पाने के लिए।
यहाँ तक तो आपको जिओ ही सबसे सस्ता ऑप्शन लग रहा होगा लेकिन अभी एक ऐसी कंपनी और भी है जो इस से भी सस्ता प्लान ऑफर करती है।
हम यहाँ बात कर रहे है BSNL की।
अब कुछ लोग सोचेंगे की बीएसएनएल का 4g तो अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है तो आपको यह जानकार खुशी होगी की बीएसएनएल जल्द ही 4g और 5g भी लॉन्च करने वाला है।
लेकिन बीएसएनएल के 3g की स्पीड भी काफी अच्छी है अगर आपके एरिया मे बीएसएनएल के नेटवर्क अच्छे है तो आपको बीएसएनएल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
BSNL मे 1gb/day वाले प्लान के लिए आपको बस 186 रुपये खर्च करने होंगे। इसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढे :- मोबाईल से लोन ले सिर्फ 5 मिनट मे जाने कैसे