जब हम छोटे थे उस समय Pilot बनना लगभग हर बच्चे का सपना होता था। अगर पायलट नही भी बनना होता था तो भी उसे हवा में उड़ने का सपना जरूर होता था। लेकिन पायलट का कोर्स करना इतना भी आसान नही है इसके लिए आपको काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि Pilot बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए और साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और पायलट का कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है।

Pilot बनने के लिए जरूरी योग्यताए
पायलट की जॉब ऐसी है कि आपको उसके लिए जरूरी योग्यताएं आपके अंदर होना बहुत जरूरी है अगर ये योग्यताएं आपके अंदर ना हो तो आप पायलट नही बन सकते।
उन्हीं योग्यताओं को पाने के लिए आपको पायलट का कोर्स करना जरूरी होता है लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीज़ें है जो किसी भी तरह के उम्मीदवार जो कि पायलट बनने में रूचि रखते है उसमें होनी ही चाहिए।
- आपकी लंबाई (hight) कम से कम 5 फ़ीट होनी चाहिए।
- आपके आंखों की रोशनी बिल्कुल सही होनी चाहिए।
- आपको शारीरिक के साथ साथ मानसिक तौर भी फिट होना पड़ता है।
- आपको मैथ, फ़िजिक्स, केमिस्ट्री इन सब्जेक्ट्स के साथ 12th पास होना चाहिये।
- अगर मार्क्स की बात करे तो आपके 12th में कम से कम 50% से ऊपर मार्क्स होने चाहिए।
अगर आपने 12th पास कर लिया है और आपके सब्जेट्स में भी फ़िजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ थे। अब आपको क्या करने है उसके बारे हम आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे है।
Pilot की पढ़ाई कैसे शुरू करे
1. सबसे पहले आपको फ़्लाइंग स्कूल में स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (CPL) पाने के लिए admission लेना होगा जिसके लिये आपको Directorate General of Civil Aviation (DGCA) से approved कॉलेज में admission लेना होगा। नीचे मैं आपको कुछ DGCA से approved कॉलेजों की लिस्ट दे रहा हूँ।
Pilot की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज
- National Flying Training Institute, Gondia
- Bombay Flying Club, Mumbai
- Ahmedabad Aviation & Aeronautics Ltd., Ahmedabad
- Madhya Pradesh Flying Club (MPFC), Indore
- Indigo Cadet Training Program (Hamilton, New Zealand & Hyderabad, India)
आप जिस भी कॉलेज में admission लेना चाहते है वहाँ एक ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा इसके साथ ही आपको अपना मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा इसे आप इंट्रेंस एग्जाम भी कह सकते है।
कॉलेज में Admission लेने के बाद आप जैसे ही अपना कोर्स कंप्लीट करेंगे तो आप स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (CPL) हासिल कर पाएंगे.
2. CPL लाइसेंस मिलने के बाद आपको प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) के लिए 60 hours तक का फलाइंग टाइम होना जरूरी है। यानी की आपको कम से कम 60 hours तक का प्लेन उड़ाने का experience होना चाहिए जिसके बाद आपको PPL लाइसेंस मिलेगा।
3. इसके बाद तीसरा और आखिरी लाइसेंस जिसके बाद आप पूरी तरह तैयार पायलट बन पाते है उसका नाम है कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) इस लाइसेंस को पाने के लिए आपको 250 hours का फ्लाइंग टाइम होना जरूरी है। CPL लाइसेंस के 60 hours इसमें जुड़े हुए होते है।
4. इसके साथ ही आपको एक एक मेडिकल टेस्ट भी देना होता है और एक एग्जाम भी देना होता है जिसे पास करने के बाद आप एक प्रॉफेसनल पायलट बन जाते है।
पायलट बनने के लिए फीस कितनी लगती है
ये किसी भी तरह के उम्मीदवार जो पायलट बनने का सपना रखते है उनका दिल तोड़ सकती है क्योंकि पायलट बनने के लिए काफी खर्च करना पड़ सकता है। कम से कम पैसो में बोला जाए तो आपको 25 से 30 लाख तक खर्च करने पड़ सकते है।
कम पैसो में पायलट कैसे बने
आप अगर पढ़ाई में काफी अच्छे है तो आपको बैंक से कम ब्याज दर पर एडुकेशन लोन भी मिल सकता है जिसे आप पायलट बनने के बाद चुका सकते है अगर आपके पास पैसो की कमी है तो आपको किसी बैंक में जाकर एडुकेशन लोन के बारे जरूर जानकारी लेने चाहिए।
पायलट की सैलरी कितनी होती है
- ट्रेनी पायलट- 15,000 से 20,000 रुपए
- फर्स्ट ऑफिसर (जूनियर लेवल) – 1,00,000 या उस से अधिक
- फर्स्ट ऑफिसर (सीनियर लेवल) – 1,80,000 या उससे अधिक
- कमांडर- 2,50,000 रुपये या उससे अधिक
पायलट की सैलरी उसके experience पर भी निर्भर होती है। जैसे जैसे पायलट का experience बढ़ता जाएगा वैसे वैसे सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
इंडियन एयर फोर्स में पायलट कैसे बने
इंडियन एयरफ़ोर्स में पायलट बनना सामान्य पायलट बनने से काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन इस काम को करने के लिए हमारे देश के युवाओं ने जुनून भी काफी है पायलट बनने के साथ साथ अगर आप देश की सेवा भी करना चाहते है तो आपको एक बार जरूर इसके परीक्षा में भाग लेना चाहिये।
इंडियन एयरफोर्स मुख्यतः 2 तरीको से जॉइन किया जा सकता है।
- नेशनल डिफेंस एकेडेमी (NDA)
- कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (CDSE)
एयर फोर्स पायलट बनने के लिए योग्यता
- फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ 12th पूरा करने के बाद आप NDA की परीक्षा दे सकते है।
- CDSE देने के लिए आपका स्नातक (graduation) या इंजीनियरिंग किया होना जरूरी है।
- इंडियन एयर फोर्स में जाने के लिए उम्मीदवार का इंडियन होना आवश्यक है।
- NDA की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- CDSE की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कॉमर्स और आर्ट्स वाले पायलट कैसे बने
अगर आपने 12th कॉमर्स या आर्ट्स लेकर पास कर लिया है तो कोई बात नही आप या तो दुबारा से किसी और बोर्ड से साइंस लेकर 12th दे सकते है या फिर आप ओपन स्कूल से भी पायलट बनने के लिए जरूरी विषयों को पढ़ कर पास कर सकते है।
FAQ
पायलट बनने के लिये कितने साल की पढ़ाई करनी होती है?
अगर 12th तक कि पढ़ाई के पश्चात की गिनती की जाए तो पायलट बनने के लिए डेढ़ से दो साल की पढ़ाई करनी होती है।
क्या पायलट एक अच्छा करियर है?
हाँ। पायलट का कोर्स महँगा जरूर है लेकिन इसमें सैलरी भी काफी ज्यादा है।
क्या भारत मे कोई लड़की पायलट बन सकती है?
हाँ बिल्कुल
पायलट बनने के लिए किस तरह की लाइसेंस की आवश्यकता होती है?
1.स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (SPL)
2.प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL)
3.कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL)
पायलट की जॉब से आप काफी पैसे कमा सकते है और साथ ही साथ आपको अलग अलग जगह पर घूमने का भी मौका मिलता है मगर ऐसा भी नही है कि ये जॉब काफी आसान होती है।
अगर आपको पायलट बनना है तो आप चाहे जिस भी कक्षा में अभी पढ़ रहे है आपको पायलट बनने के लिए जो जरूरी योग्यताएं है उस ओर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिये।
इसके साथ ही आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
आपके बेहतर भविष्य के लिए हमारी ओर से शुभकामनाये।