Paytm Postpaid में क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं

Share on:

इस आर्टिकल मे आप जानेंगे की कैसे आप अपने Paytm Postpaid मे अपने खर्च करने की लिमिट को बढ़ा सकते है.

इंटरनेट पर आपको काफी सारे वीडिओज़ और आर्टिकल मिल जाएंगे जिसमे आपको Paytm Postpaid की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के उपाय बताए गए होंगे। 

लेकिन उनमें से ज्यादातार ट्रिक्स काम नही करते होंगे या फिर पुराने हो गए होंगे।

लेकिन आज हम आपको बिल्कुल सरल और हमेशा काम करने वाले टिप्स बताने वाले है कि कैसे आप अपने क्रेडिट लिमिट को बढ़ा सकते है।

Paytm Postpaid क्या है

paytm postpaid kya hai

Paytm Postpaid पेटीएम द्वारा शुरू किया गया एक क्रेडिट स्कीम है जिसमे आपको आपके सिबिल के अनुसार 30 दिन के लिए इंटरेस्ट फ्री एक क्रेडिट यानी कि लोन अमाउंट मिलता है जिसे आप खर्च कर सकते है और फिर अगले महीने 1 से लेकर 7 तारीख तक आपको पैसे वापस लौटने पड़ते है।

Paytm Postpaid मे अलग अलग यूजर के लिए उसके सिबील के हिसाब से अलग अलग क्रेडिट लिमिट मिलती है यानि की यूजर उस तय लिमिट तक ही Paytm Postpaid का अमाउन्ट खर्च कर सकते है।

लेकिन कई बार यह लिमिट हमे कम लगने लगती है तो हम चाहते है की वो लिमिट बढ़ जाए लेकिन ऐसा कोई भी आधिकारिक तरीका नहीं है जिस से एकदम से आपकी लिमिट बढ़ जाए।

लेकिन ऐसे कई टिप्स है जो आपके क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने मे आपकी मदद करते है जिनके बारे हमने आपको आगे बताया है।

यह भी पढे :- मोबाईल से लोन ले सिर्फ 5 मिनट मे जाने कैसे

Paytm Postpaid में क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं

Paytm Postpaid में क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं

जैसा कि हमने बताया Paytm Postpaid में कोई भी ऐसा आधिकारिक तरीका नही है जिस से आपका क्रेडिट लिमिट एकदम से बढ़ जाये।

किस यूजर को कितना क्रेडिट लिमिट देना है यह Paytm या उसकी सहायक फाइनेंस कंपनी तय करती है।

यूजर को क्रेडिट लिमिट कितना देना है यह यूजर के सिबील स्कोर और वो कितना खर्च करता है उस पर निर्भर करता है।

अगर आप Paytm Postpaid को उसके लिमिट तक खर्च करते रहते है और आपका सिबील स्कोर भी अच्छा है तो आपका क्रेडिट लिमिट कुछ टाइम बाद बढ़ा दिया जाता है। 

इसके अलावा भी कुछ टिप्स और भी है जो आपके Paytm Postpaid के क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने मे मदद कर सकती है।

  • Paytm Postpaid के बिल को समय के साथ पेमेंट कर दे। 
  • जितना हो सके Paytm Postpaid इस्तेमाल करने की कोशिश करे। 
  • अगर आपको रिचार्ज, बिल पेमेंट या शोपिंग करनी हो वहां भी Paytm Postpaid ही इस्तेमाल करे।
  • जितना हो सके हर महीने जितनी आपकी क्रेडिट लिमिट है वो पूरी लिमिट इस्तेमाल कर ले।
  • सिबिल स्कोर अच्छा बनाये रखे।
  • Paytm के अलावा भी अगर आप क्रेडिट कार्ड या आपने लोन ले रखा है तो उसकी ईएमआई भी समय समय पर भरते रहे ताकि आपका क्रेडिट स्कोर (सिबील स्कोर) अच्छा बना रहे।

यह भी पढे : – No Cost EMI क्या है इसमे आपको फायदा कैसे होता है

अगर आप इन सारी चीज़ों का ध्यान रखते है तो थोड़े समय बाद Paytm से आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर आएगा जिसे आपको एक्सेप्ट कर लेना है।

इस से आपके Paytm Postpaid की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी।

Share on:
About Financehindi

नमस्कार, Financehindi.com पर आपका स्वागत है यहाँ आपको पर्सनल फाइनेंस, लोन, बिजनेस, शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी चीजों पर हिन्दी मे जानकारी मिलेंगी।

2 thoughts on “Paytm Postpaid में क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं”

Leave a Comment