आजकल सारे काम मोबाईल से हो जाते है फिर चाहे कोई बिल पे करना हो या फिर किसी को पैसे भेजना यह सारे काम बस कुछ चंद मिनटों मे फोन से ही हो जाते है।
इन्ही बातों को ध्यान मे रखते हुए आजकल कई सारे बैंक और नन बैंकिंग वित्तीय संस्था यानि की (NBFC) अब फोन पर ही लोन संबंधी सेवाये देने लगे है।
आप आसानी से एप्प के माध्यम से या उनके वेबसाईट के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते है।

मोबाईल से लोन लेने के फायदे
मोबाईल से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको बैंको के चक्कर नहीं काटने पड़ते है और आप आसानी से बस कुछ क्लिक मे अपना लोन अप्लाइ कर सकते है।
इसके अलावा भी मोबाईल से लोन अप्लाइ करने के काफी फायदे है :-
- कभी भी कही से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- बैंक जाने की आवश्यकता नहीं।
- डॉक्युमेंट्स भी ऑनलाइन अपलोड कर सकते है।
- इन्स्टेन्ट लोन अप्रूवल
- लोन अप्रूव होने के कुछ ही घंटों मे पैसे आपके अकाउंट मे आ जाते है।
- आपात स्थिति मे सहायक
लोन अप्लाइ करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखे
- आपकी नियमित आय होनी चाहिए यानि की अगर आप कोई जॉब या बिजनेस करते है तो ही लोन के लिए अप्लाइ करे।
- आपको कितना लोन चाहिए इस बात का फैसला कर ले और लोन उतना ही ले जितना की आप आसानी से चुका पाए।
- अपने सारे डॉक्युमेंट्स को स्कैन करवा के रख ले क्यूंकी आपको सारे डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे।
- आपकी उम्र 21 से 58 साल की बीच होनी चाहिए।
- इसके साथ ही यह भी ध्यान रखे की आपका सिबील स्कोर 750 से ऊपर हो।
अपने सिबील स्कोर के बारे यहाँ जाने :- सिबील स्कोर
ऑनलाइन लोन अप्लाइ करने के लिए डॉक्युमेंट्स
- पहचान प्रमाण पत्र (Adhar card /voter ID card/driving license/passport)
- निवास प्रमाण पत्र (Adhar card /voter ID card/driving license/passport)
- पैन कार्ड (Pan card)
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- अगर नौकरी करते है तो पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
ध्यान रहे की आप ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो ये सारे डॉक्युमेंट्स आपके पास पीडीएफ़ या किसी अन्य फॉर्मैट मे आपके मोबाईल पर ही होने चाहिए।
मोबाईल से लोन कैसे अप्लाइ करे
अब हम जानते है की फोन से लोन के लिए कैसे अप्लाइ करे।
ऑनलाइन लोन लेने के कई सारे तरीके है :-
- इन्स्टेन्ट लोन एप्प की मदद से – आजकल कई सारे एप्प ऑनलाइन लोन ऑफर करते है जैसे KreditBee, Freecharge, Mobikwik, PaySense, MoneyTap
अगर आपको जल्दी लोन चाहिए तो आप इन इन्स्टेन्ट लोन एप्प को इंस्टॉल कर ओपन करे और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करे अब जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो आपको बता दिया जाएगा और लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट मे कुछ ही देर मे आ जाएगी।
इन्स्टेन्ट लोन एप्प बस छोटे लोन लेने के लिए उचित होते है और इनका लोन दिए गए समय से पहले ही चुका दे क्यूंकी लोन चुकाने मे देर होने पर यह आप पर काफी फाइन लगाते है और आपको बार बार कॉल भी कर परेशान किया जा सकता है।
लोन लेने का सबसे बढ़िया जरिया बैंक ही है अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए :- पर्सनल लोन कैसे ले जाने हिन्दी मे
- ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से – अब काफी सारे बैंक अपने वेबसाईट पर लोन ऑफर करने लगे है अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप अपने बैंक अकाउंट मे लॉगिन कर लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है, कुछ बैंक तो पहले से ही आपके लिए प्री अप्रूव्ड लोन की स्कीम रखते है अगर आप उनके पुराने कस्टमर है तो।
- प्री अप्रूव्ड लोन – जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की यह लोन आपके लिए पहले से ही अप्रूव्ड होता है यानि की अगर आप पहले कही से लोन ले चुके है तो आपको वहाँ से प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर किया जाता है, जैसे की अगर आप SBI yono app के यूजर है तो आपको वहाँ से प्री अप्रूव्ड लोन आसानी से मिल जाएगा।