हम रोजाना कितने पैसों का लेनदेन कर देते है लेकिन उसमे छपे सीरियल नंबर की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता है।
लेकिन यही सीरियल नंबर आपको लखपति भी बना सकता है, अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो।
हम बात कर रहे है उन कुछ खास नंबर वाले नोटों की जिनकी मार्केट मे काफी डिमांड रहती है लोग मुह मांगी कीमत देकर भी वो नोट खरीदना चाहते है।
किन्ही किन्ही के लिए वो नोट शुभ होता है तो किन्ही के लिए किसी नंबर से खास लगाव।

जैसे 786 नंबर मुस्लिम भाइयों के लिए काफी खास माना जाता है और कई सारे लोग इन नोटों को अपने लक के लिए मुह मांगी कीमत देकर खरीद लेते है।
लेकिन हर बार 786 नंबर का नोट ढूंढने का मतलब होता है भूसे मे से सुई ढूंढना।
एक तो वैसे ही 786 नंबर के नोट काफी कम रहते है और जिनको भी पहले मिल जाते है वो उस नोट को किसी और को देना नहीं चाहते है।
ये भी पढे :- Crowdfunding क्या है इस से पैसे कैसे इकट्ठा करे
कौन कौन से नंबर के नोट महंगे बिकते है
अब हम बात करते है की अगर 786 नंबर वाले नोट इतने मुश्किल से मिलते है तो हमे कौन से नंबर के नोट जमा करने चाहिए।
Birth Year :- हम मे से बहुत सारे लोग अपने जन्म वाले साल से जुड़े सीरियल नंबर वाले नोट रखने चाहते है, हर किसी के लिए अपने जन्म का साल खास होता है।
लोग अपने माता, पिता, बच्चों के जन्म वाले साल को भी लकी मानते है इसलिए उस साल से जुड़े सीरियल नंबर वाले नोट अपने पास रखना चाहते है।
अगर आप इस प्रकार के सीरियल नंबर वाले नोट को बेचते है तो आपको अच्छी खासी कीमत मिल सकते है।
ये भी पढे :- Business Idea: कुछ बड़ा करना चाहते है तो अभी शुरू करे ये बिजनेस, रोज होगी हजारों की कमाई
खास सीरियल नंबर वाले नोट कहाँ बेचे
अगर आपने ऐसे नोट ढूंढ लिए है और अब आप उसे बेचना चाहते है तो आप ebay का सहारा ले सकते है या फिर OLX जैसे मार्केट प्लेस पर भी अपने नोट को बेच सकते है।
आपको बस अपना अकाउंट बना कर और नोट के कुछ फोटो ले कर और उसकी कीमत लिख कर उसे अपलोड कर दे।
कोशिश करे की कीमत थोड़ी कम ही रखे। लालच के चक्कर मे अगर आप ज्यादा कीमत रखेंगे तो हो सकता है लोग उस नोट को खरीदने मे दिलचस्पी ही ना दिखाये।
इसलिए नोट कितना खास है उस हिसाब से उसकी कीमत तय करे।
अपलोड करने के बाद अब जो कोई भी उस नोट को लेना चाहेगा तो वो आपको कॉल करेगा। जिसके बाद आप उस से डील कर सकते है।