आज के टाइम मे हर कोई एक अच्छा जॉब पाना चाहता है लेकिन आज के दौर मे एक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी हर किसी को मिल नहीं पाती है।
कुछ लोगों को नौकरी मिल भी जाती है लेकिन वह उस जॉब के सैलरी से खुश नहीं रहते है इसमे कोई गलत बात नहीं है लोगों को हमेशा अपनी लाइफ मे आगे बढ़ने के बारे सोचना चाहिए।
इसलिए आज हम आपको LIC Agent कैसे बनते है इस बारे मे बताने जा रहे है इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की LIC एजेंट बनने के क्या फायदे और नुकसान है और हम आपको यह भी बताएंगे की LIC एजेंट बनने के बाद आप कितने पैसे कमा सकते है।

कौन होते है LIC Agent
जैसा की आप जानते है LIC एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसके पास बहुत सारी बीमा पॉलिसी भी है तो कंपनी चाहती है की वो बीमा पॉलिसी ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचे इसलिए LIC कंपनी LIC एजेंट की नियुक्ति करती है।
LIC एजेंट एलआईसी द्वारा सर्टिफाइड वो लोग होते है जो LIC की पॉलिसी के बारे आम लोगों को जानकारी और सलाह देते है अगर उसके बाद ग्राहक बीमा पॉलिसी लेने को राजी होता है तो वह ग्राहक उस बीमा को LIC एजेंट से खरीद सकता है। हर एक बीमा पॉलिसी बेचने पर एजेंट को कुछ कमीशन प्राप्त होता है।
LIC एजेंट के क्या कार्य होते है
- LIC एजेंट के कार्य का पहला मुख्य काम ग्राहक को एलआईसी के बीमा संबंधी उत्पाद बेचना होता है इसके अलावा पॉलिसी बेचने के बाद एजेंट ग्राहक से बीमा की प्रीमियम जमा ले सकते है जिसके बदले भी उन्हे कुछ कमीशन प्राप्त होता है।
- LIC एजेंट को समय समय ग्राहक के घर भी जाना पड़ता है ताकि वो बीमा का प्रीमियम लेकर LIC ब्रांच मे जमा कर सके।
- LIC एजेंट ग्राहक को विभिन्न तरह की सर्विस भी देता है जैसे ग्राहक का फोन नंबर, पते मे बदलाव करना, LIC पॉलिसी का सरेंडर करवाना, पॉलिसी मैच्योर होने पर उसे Withdrawal (निकालने) मे ग्राहक की मदद करना।
- LIC एजेंट का मुख्य काम यह भी है की उसे लोगों से बात करना और उन्हे विश्वास मे लेना आना चाहिए ताकि वह बीमा पॉलिसी आसानी से बेच पाए।
- LIC मे बहुत सारी बीमा पॉलिसी होती है इसलिए एजेंट को LIC के विभिन्न बीमा पॉलिसीयो के बारे पूरी जानकारी रखनी होती है और समय समय पर खुद को नए नए बीमा प्लान्स या फिर पुराने बीमा प्लान मे होने वाले बदलाव को लेकर भी खुद को अपडेट रखना होता होता है।
LIC एजेंट कैसे बने
LIC एजेंट बनने के लिए सबसे जरूरी चीज यह है की आप 10th पास हो और साथ ही साथ आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए।
अगर ये दोनों चीजे आपके पास है तो आप LIC एजेंट बनने के पहले पड़ाव को पार कर गए है।
- अब आप अपने एरिया के LIC ब्रांच ऑफिस मे जाए और वहाँ के डेवलोपमेंट ऑफिसर से मिले।
- अब डेवलोपमेंट ऑफिसर या ब्रांच मैनेजर आपका इंटरव्यू लेंगे वह यह देखते है की एक LIC एजेंट बनने के लिए जो जरूरी काबिलियत चाहिए वह आप मे है या नहीं इसके साथ ही खास कर वो आपके कम्यूनिकेशन स्किल्स कैसी है उस पर ज्यादा ध्यान देते है तो इस चीज पर आप पहले ही अच्छे से तैयारी करके जाए।
- अगर आपका इंटरव्यू अच्छा जाता है और आप सिलेक्ट हो जाते है तो अगले स्टेप मे आपको प्रशिक्षण (training) के लिए आपको डिवीजनल प्रशिक्षण केंद्र या LIC ऑफिस मे भेजा जाएगा। जहां आपको LIC और उसके एजेंट के कार्य के बारे सारी बाती समझाई जाएंगी।
- LIC एजेंट का प्रशिक्षण जो की 25 घंटे की होती है वो पूरी होने के बाद आपका एक pre-recruitment test होगा जो की Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) द्वारा लिया जाता है।
- अगर आपने सफलता पूर्वक Exam मे पास कर लिया तो आपको Appointment letter और Identity card दे दिया जाएगा और आप LIC एजेंट के रूप मे अपना कार्य शुरू कर पाएंगे।
LIC एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करे
LIC एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाइ कर सकते है। ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए इस लिंक Join LIC पर जाए और फिर जो फॉर्म खुलेगा उसे भर कर सबमिट कर दे।
फॉर्म सबमिट करने के 1-2 दिन या थोड़े दिन बाद आपको LIC के तरफ से कॉल या ईमेल या जाएगी और आपको आपके नजदीकी LIC ब्रांच ऑफिस मे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और आपके LIC एजेंट बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
LIC एजेंट बनने के लिए डॉक्युमेंट्स (Documents)
- आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड
- पैन कार्ड
- 6 फोटो
- जन्म की तारीख की जाँच करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या 10th की मार्कशीट
- शैक्षिनिक योग्यता की जाँच के लिए भी आपसे 10th की मार्कशीट या जहां तक भी आपने पढ़ाई की होगी उस से जुड़े सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करनी होती है।
LIC एजेंट बनने के क्या फायदे है
- इसमे कोई आय की सीमा नहीं रहती है आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी आय भी हो जाएगी।
- आप इसे एक साइड इनकम की तरह भी कर सकते है अन्यथा आप इस कार्य को फूलटाइम भी कर सकते है।
- आप घर पर रहते हुए भी काम कर सकते है।
- आप बस 9 से 5 बजे वाले ऑफिस के समय मे बंध के नहीं रहते है।
- LIC अपने एजेंट को कम ब्याज दर पर लोन भी देता है जिसका लाभ आप LIC एजेंट बनने के बाद उठा सकते है।
- LIC एजेंट के रूप मे अगर आप 15-20 वर्ष तक काम कर लेते है तो 60-65 की उम्र से आपकी पेंशन शुरू हो जाएगी।
- LIC भारत की सबसे बड़ी इन्श्योरेन्स कंपनी है इसलिए एलआईसी एजेंट को पॉलिसी बेचने मे ज्यादा दिक्कत नहीं आती है क्योंकि लोग LIC पर भरोसा करते है।
LIC एजेंट बनने के नुकसान
- आपकी काम की कोई समय सीमा नही होती जैसे कि एक आफिस में कार्य करने वाले कर्मचारी को 9 से 5 के बीच काम करना होता है लेकिन इसी जगह LIC एजेंट को उसका ग्राहक जब भी बुलाये तब एजेंट को ग्राहक के पास जाना पड़ता है।
- LIC एजेंट की कोई फिक्स सैलरी भी नही होती है वो जितना काम करेगा उसकी आमदनी उतनी होगी तो अगर किसी महीने LIC एजेंट बहुत कम काम करता है तो वह ज्यादा पैसे नही बना पाता है।
- कई बार LIC एजेंट पर टारगेट पूरा करने का प्रेशर भी रहता है इस वजह से भी यह काम थोड़ा चुनौतीपूर्ण बन जाता है।
- कई बार आपके साथी एजेंट ग्राहक को 60% से 70% तक का नगद डिस्काउंट दे देते है इस वजह से अन्य ग्राहक भी आपसे डिस्काउंट मांगने लगते है और इस से आपका कमीशन घट जाता है।
LIC एजेंट की सैलरी कितनी होती है
LIC एजेंट की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है उनकी कमाई LIC पॉलिसी बेचकर जो कमीशन मिलता है उस पर निर्भर करती है इसलिए यह भी कह सकते है की सभी LIC एजेंट की सैलरी समान नहीं रहती है।
कमीशन की बात की जाए तो LIC एजेंट को एक पॉलिसी से 2% से लेकर 35% तक कमीशन प्राप्त होता है।
उदाहरण के लिए अगर सबसे ज्यादा कमीशन की बात की जाए तो जब ग्राहक 15 वर्ष से ज्यादा की पॉलिसी लेता है तो पहले वर्ष मे आपको 35% तक कमीशन प्राप्त होगा उसके बाद दूसरे और तीसरे वर्ष 7.5% कमीशन प्राप्त होगा, तीसरे वर्ष के पश्चात जब तक वह पॉलिसी चलेगी तब तक आपको 5% कमीशन सलाना प्राप्त होता रहेगा।
इसके अलावा भी LIC की बहुत सारी पॉलिसी है जिनके अलग अलग कमीशन है।
Money Back plan: 20%
New Endowment plan: 25%
Health Insurance Plan: 25%
Term Plan: 25%
Pension Plan: 2%
Child Plans: 25%
LIC की सबसे खास बात ही यही है की LIC मे इनकम की कोई लिमिट नहीं होती है आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा लेंगे।
नोट - लेटेस्ट पॉलिसी कमीशन जानने के लिए अपने LIC डेवलोपमेंट ऑफिसर से संपर्क करे।
LIC एजेंट से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
LIC डेवलोपमेंट ऑफिसर कौन होता है?
LIC डेवलोपमेंट ऑफिसर LIC का ही कर्मचारी होता है जो LIC एजेंट बनने मे आपकी मदद करता है और आपको LIC एजेंट से जुड़ी सारी जानकारी देता है।
LIC पॉलिसी बेचने के कितने दिन बाद कमीशन मिलेगा?
पॉलिसी बेचने के 15 दिन बाद आपको कमीशन मिलेगा।
क्या मैं कमीशन सीधे अपने बैंक अकाउंट मे ले सकता हूँ?
हाँ
क्या मैं LIC पॉलिसी बेचने के लिए खुद का ऑफिस खोल सकता हूँ?
हाँ आप चाहे तो घर पर रह कर भी LIC एजेंट का काम कर सकते है या अपना खुद का ऑफिस खोल कर।
LIC एजेंट बनने मे कितना समय लगता है?
2 सप्ताह तक
निष्कर्ष
LIC एजेंट का काम काफी मेहनत भरा होता है लेकिन एक बात यह भी है की आप जितना मेहनत करेंगे आपको फायदा भी उतना ही होगा। अगर आपको LIC एजेंट के बारे और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है हम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद !
Me ek lic agent hu.mujhe koi class dene wala nahi hai aap class de sakte hai.
Financehindi filhal kisi bhi prakar ki traning ya consulting nhi deta hai. LIC traninig ke liye aap apne team leader ya fir apne lic branch manager se sampark kare wo aapko traning ke related sari jankari pradan karenge.