Business Idea: कुछ बड़ा करना चाहते है तो अभी शुरू करे ये बिजनेस, रोज होगी हजारों की कमाई

Share on:

आजकल के जमाने मे किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी चीज होता है उसका मोबाईल और उस से भी ज्यादा जरूरी चीज है उस मोबाईल का चार्जर। 

क्यूंकी अगर फोन चार्ज होगा ही नहीं तो आप फोन कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी चीज को ध्यान मे रखते हुए हम आज आपको एक बहुत ही कमाल का बिजनेस आइडीया बताने वाले है जो है मोबाईल चार्जर का।

charger business idea

कितनी हो सकती है कमाई 

अगर कमाई की बात की जाए तो मोबाईल चार्जर के बिजनेस मे काफी ज्यादा फायदा है और इस बिजनेस की कोई लिमिट नहीं है, यानि की अगर आप इस बिजनेस को और बड़ा बनाना चाहते है तो इस बिजनेस मे इसकी काफी संभावना है। 

एक चार्जर की कीमत आपको 62 रुपये लगेगी, और उस चार्जर को आप आसानी से होलसेल मार्केट यानि की मोबाईल शॉप वालों को 80-90 रुपये तक बेच सकते है या फिर आप अपना खुद का शॉप खोल या ऑनलाइन वेबसाइट पर उस चार्जर को 120-150 रुपये तक आसानी से बेच सकते है।

यानि की अगर आप दिन के दुकानदारों को 100 चार्जर बेचते है और एक चार्जर पर प्रॉफ़िट 30 रुपये है तो आप आसानी से हर रोज 3000 रुपये कमा सकते है। 

और यही अगर आप सीधे ग्राहकों को Amazon, Flipkart या खुद के मोबाईल शॉप से रोज 100 मोबाईल चार्जर बेचते है तो आप रोज 6000 रुपये से भी ज्यादा का लाभ कमा सकते है जो की महीने के 1 लाख 80 हजार रुपये होते है। 

यह भी पढे :- मोबाईल से लोन ले सिर्फ 5 मिनट मे जाने कैसे

यह भी पढे :- एलआईसी एजेंट कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी मे

डाटा केबल से भी होगी कमाई 

चार्जर के साथ लोग डाटा केबल भी खरीदते ही है उसमे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है जैसे की 1 डाटा केबल आपको 15 से लेकर 65 रुपये तक का मिलता है, अब आप उसमे अपना प्रॉफ़िट मार्जिन जोड़ कर उसे होलसेल मार्केट या खुद सीधे ग्राहक को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

चार्जर और डाटा केबल कहाँ से बनवाए

अब बात की जाए तो की आपको यह चार्जर और डाटा केबल कहाँ से मिलेगा तो आप या तो इसे पूरा रेडीमेड खरीद सकते है जिसमे आपके ब्रांड का लोगों भी प्रिन्ट हो कर आएगा या फिर आप  इसके पार्ट्स खरीद कर इसे खुद से भी असेम्बल कर सकते है जिस से आपको चार्जर और कम कीमत मे मिल जाएगा। 

अगर आप इस बिजनेस को करने मे इच्छुक है तो आप नीचे दिए गए इन कॉन्टेक्ट डिटेल्स पर संपर्क कर आगे की जानकारी ले सकते है :-

SAHANI LIGHTS

Company Website: https://www.sahanienterprises.in/

ADDRESS :- 4649/573, Gali No. 3, Mandoli Road, 

Near Hanuman Mandir, Shahdara, Delhi

CONTACT NO :- RM shivani – 9717164527, ISHA – 9711551422, MONIKA – 7042234984, ROLI – 9205399263

यह भी पढे :- पर्सनल लोन कैसे ले जाने हिन्दी मे

विडिओ देखे :-

Share on:
About Financehindi

नमस्कार, Financehindi.com पर आपका स्वागत है यहाँ आपको पर्सनल फाइनेंस, लोन, बिजनेस, शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड जैसी चीजों पर हिन्दी मे जानकारी मिलेंगी।

Leave a Comment