एक समय ऐसा भी था जब हिन्दी ब्लॉग्स के नाम पर केवल कुछ ही ब्लॉग हुआ करते हैं। लेकिन अब समय काफ़ी बदल गया है, आज आपको इंटरनेट पर लाखों हिन्दी ब्लॉग्स मिल जाएंगे। इतने ज़्यादा ब्लॉग्स होने के कारण हिन्दी ब्लॉगिंग काफ़ी competitive भी बन गई है।
यहाँ पर आज इस आर्टिकल में आप उन टॉप हिन्दी ब्लॉग्स के बारे में जानेंगे जो की आज के समय में लाखों में कमाई कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ज़रूर पसंद आने वाली है। तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की वो कौन कौन से हिन्दी ब्लॉग्स है जो की अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
हिन्दी ब्लॉगिंग क्या होती है? | What is Hindi Blogging?
इंडिया के टॉप हिंदी ब्लॉग्स और उनकी कमाई के बारे जानने से पहले थोड़ा हम आपको हिन्दी ब्लॉगिंग के बारे जानकारी दे देते है। हिन्दी ब्लॉगिंग एक ऐसा ज़रिया है जिससे की आप एक ब्लॉगर के तोर पर लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं।
आप अपने expertise के अनुसार अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं और उन्हें अपने पाठकों के साथ share करते हैं। ऐसे में जब आपका आर्टिकल सर्च engine पर रैंक होता है उस query के लिए तब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफ़िक आता है।
दूसरे भाषा के तरह ही हिन्दी ब्लॉगिंग भी अभी के समय में काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है। वहीं आने वाले समय में इसकी लोकप्रियता काफ़ी हद तक बढ़ने भी वाली है। ये तो हुआ हिन्दी ब्लॉगिंग क्या है के बारे में जानकारी, अब चलिए Best Hindi Bloggers और उनकी कमाई के बारे में जानते हैं।
भारत के पोपुलर Top Hindi Blogs

वैसे तो लाखों के तादाद में हिन्दी ब्लॉग मौजूद है, वहीं उन्हीं में से यहाँ पर आज हम आपको उन सबसे प्रसिद्ध हिन्दी ब्लॉग्स के बारे में बताएँगे जिनके बारे में आपको ज़रूर से जानना चाहिए। हमने इस आर्टिकल मे सभी प्रकार की श्रेणियों से बेस्ट हिन्दी ब्लॉग्स का चुनाव किया है। तो फिर चलिए उन्ही के बारे में जानते हैं।
01) ShoutMeHindi.com
Shourtmehindi.com एक बहुत ही Famous Hindi blogging site है यदि हम हिन्दी ब्लॉगिंग की बात करें तब। इस ब्लॉग के संस्थापक को कौन नहीं जनता, वो हैं Harsh Agrawal जी।
वो अपने इस blog पर WordPress, Blogging, SEO, Social Media, crypto, Finance और बिटकोइन इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 60 से 80 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 102,816
India Rank: 14,243
02) Hindime.net
इस ब्लॉग के बारे में कौन नहीं जानता है, Hindime.net एक बहुत ही पोपुलर हिन्दी Multi niche ब्लॉग है। इसके संस्थापक चंदन जी और सहसंस्थापक प्रभंजन जी काफ़ी अच्छा काम कर रहे हैं। ये काफ़ी ज़्यादा पुराना ब्लॉग है, वहीं इसके उम्दा क़िस्म के आर्टिकल यूज़र को काफ़ी पसंद आते हैं।
इस ब्लॉग पर टेक्नॉलजी, Blogging, Internet, Online Money Making, Internet Tips & Tricks, Festival के बारे में जानकारी share करते हैं।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 80 से 90 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 8208
India Rank: 816
यह भी पढे :- कम पैसो में शुरू होने वाले टॉप 5 बिज़नेस Ideas
03) Supportmeindia.com
ब्लॉगिंग की इस लिस्ट में हम Supportmeindia को कैसे भूल सकते हैं। ये ब्लॉग भी काफ़ी समय से लोगों की पसंदीदा ब्लॉग्स मे से है। इस ब्लॉग के संस्थापक है Jume deen Khan जी जिन्होंने इसे October 2015 में बनाया था।
इस ब्लॉग साइट पर Blogging In Hindi, Blogger, WordPress के साथ Online Money Making, Internet Tips & Tricks, Online Business Ideas, Festival के बारे में जानकारी share करते हैं।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 50 से 70 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 24,537
India Rank: 2,479
04) Deepawali.com
यह एक Multi niche वाला hindi ब्लॉग है जो की काफ़ी सारी जानकारी प्रदान करता है। इस ब्लॉग के संस्थापक है पवन अग्रवाल जी। इस ब्लॉग का हिन्दी ब्लॉगिंग जगत में काफ़ी बड़ा योगदान रहा है।
एक ही जगह में आपको काफ़ी सारी अलग अलग कैटेगरी के आर्टिकल आपको यहाँ पर मिल जाएँगी।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 80 हज़ार से 1.5 लाख तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 18,837
India Rank: 2,300
05) Hindimehelp.com
HMH सच में एक काफ़ी परिचित नाम है हिन्दी ब्लॉगिंग जगत में। ये एक बहुत ही पोपुलर हिन्दी का ब्लॉग है। इसके संस्थापक Rohit Mewada जी ने इस blog को 2014 में शुरू किया था। तब से लेकर आज तक वो अपने इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग के साथ साथ बहुत से गाइड share करते हैं।
वहीं उनका फ़ैन फ़ालोइंग काफ़ी ज़्यादा है। इस Hindi ब्लॉग पर आप आसानी से Blogging, Mobile Tips, Computer Tips, Motivation के साथ Online पैसे कमाने के बारे में भी सिख सकते है।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 50 से 70 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 53,237
India Rank: 5,937
06) Financehindi.com
यदि हम Finance की कैटेगरी की बात करें तब Financehindi एक बहुत ही परिचित नाम है। आपको finance की लगभग सभी आर्टिकल इस ब्लॉग पर आसानी से मिल जाएगी। वहीं इनकी टीम सच में काफ़ी अच्छा काम कर रही है।
बहुत ही शानदार रूप से रीसर्च की गयी आर्टिकल आपको इस ब्लॉग पर मिल जाएँगी। भले ही यह ब्लॉग नया हो लेकिन अपने उम्दा क़िस्म की कंटेन्ट की वजह से इसे काफ़ी लोग पसंद करते हैं।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 30 से 50 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 2,09,020
India Rank: 50,345
07) Techyukti.com
Techyukti जैसे की नाम से ही मालूम पड़ता है की यह एक टेक सम्बंधित ब्लॉग है। वहीं चूँकि यह एक हिन्दी ब्लॉग है इसलिए इसमें आपको काफ़ी सरल भाषा में टेक से जुड़े टॉपिक को बताया जाता है।
इस ब्लॉग के जनक हैं Satish Kushwaha जी, जिनका इस ब्लॉग के साथ साथ एक प्रसिद्ध यूटूब चैनल भी मौजूद है।
इस हिन्दी ब्लॉग पर आपको Phone Reviews, Best Mobile Application, Software Reviews, Android Tricks, YouTube Tips, Online पैसे कैसे कमाए के साथ Latest Technology के related जानकारी भी मिलेगी।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 50 से 80 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 36,295
India Rank: 3,568
08) AchhiKhabar.com
जब बात मोटिवेशन, कहानियाँ, निबंध की आए तब मन में सिर्फ़ एक ही ब्लॉग नज़र आता है, वो है अच्छीखबर। सच में ये ब्लॉग पढ़ने के बाद कोई भी मोटिवेट हो सकता है। इस ब्लॉग के फाउंडर Gopal Mishra है जिन्होंने 2011 में इस Blog को बनाया था।
इस ब्लॉग में आपको मोटिवेशन, कहानी, निबंध, इत्यादि बहुत सी चीजें पढ़ने को मिलेंगी। तो यदि आप भी ऐसी ही कुछ चीजें पढ़ने में ईछुक हैं तब आप यह ब्लॉग को पढ़ सकते हैं।
इस ब्लॉग की कमाईकी बात करें तब ये लगभग महीने का 50 से 80 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 77,295
India Rank: 8,568
09) GyaniPandit.com
एक दूसरा काफ़ी लोकप्रिय हिन्दी मोटिवेशनल ब्लॉग है ज्ञानीपंडित। इसमें इनकी टीम Hindi Quotes, Inspiration, Personality Development, History के साथ और भी बहुत सी ऐसी जानकारी भी पब्लिश करती है जिन्हें पढ़कर आपको भी अच्छा लगेगा।
वहीं इसके साथ ज्ञानीपंडित का लक्ष्य भी है की लोगों को मुफ़्त में जानकारी प्रदान करना। ज्ञानी पंडित साल 2014 से कार्यरत है तथा बेहतर कल बनाने हेतु सभी तक शिक्षा की सुविधा पहुँचाना इनका मूल लक्ष्य है।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 60 से 80 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
Global Rank: 31,136
India Rank: 2,229
10) Mybigguide.com
Mybigguide एक बहुत ही पुराना हिन्दी ब्लॉग है जिसे साल 2014 मे Abhimanyu Bhardwaj है। इस ब्लॉग मे आपको Tech, tips and tricks, photoshop, excel और रोचक तथ्य जैसी चीजों पर ढेर सारे आर्टिकल मिल जाएंगे।
इनका mybigguide नाम से ही यूट्यूब चैनल भी है जिस पर फिलहाल 2.69 मिलियन से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर है।
इस ब्लॉग की कमाई की बात करें तब ये लगभग महीने का 80 से 90 हज़ार तक कमा रही है। वहीं इनकी कमाई का मुख्य श्रोत Google adsense, affiliate marketing, और sponsorship है।
डिस्कलमेर : इस आर्टिकल मे दिए गए सारे डाटा इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न टूल्स के डाटा पर आधारित है। ऊपर बताए गए ब्लॉग्स की असल मे कुल कमाई दिए गए डाटा से कम ज्यादा हो सकती है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में इंडिया के टॉप हिन्दी ब्लॉग्स और उनकी कमाई के बारे में जाना। वहीं उनकी कितनी कमाई होती है उस विषय में भी जानकारी प्राप्त करी। यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share करें, जिससे की उन्हें हिन्दी ब्लॉग्स मे कितना कमाया जा सकता है इसकी जानकारी मिले।
ऐसी ही जानकारी आगे पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को फ़ॉलो कर सकते हैं। यदि आप एक ब्लॉगर हैं और यदि आपको ऊपर के Best Hindi Blogs की List को लेकर कोई राय या सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताएं.