जी हाँ आपने टाइटल बिल्कुल सही पढ़ा है 124 रुपये हर महीने मे आप रोजाना 2 gb/day इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते है।
इसमे आपको 2 GB हर रोज हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा। 2 GB खत्म होने के बाद भी 2G की स्पीड से आपका इंटरनेट चलता ही रहेगा।
यानि इंटरनेट खत्म होने बाद भी आप आसानी से Whatsapp या Telegram जैसे apps चला सकते है।
ये भी पढे :- मोबाईल से लोन ले सिर्फ 5 मिनट मे जाने कैसे

अब रिचार्ज प्लान की बात करते है, बीएसएनएल का एक प्लान है जो 1498 रुपये के रिचार्ज के साथ आता है जिसमे आपको 365 दिन की validity मिलती है।
अभी आपको 1498 रुपये ज्यादा लग रहे होंगे लेकिन अगर हर महीने के खर्च की बात की जाए तो इस प्लान के अनुसार यह 124 रुपये होती है।
आजकल जहां मोबाईल डाटा के दाम बढ़ते ही जा रहे है 2 gb/day इंटरनेट डाटा के लिए हमे 300 रुपये तक चुकाने पड़ते है।
वहाँ आपको मात्र 124 रुपये महीने के 2 GB/DAY इंटरनेट डाटा मिल रहा है जो कई लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है।
ये भी पढे :- सस्ता मोबाईल डाटा – JIO, VI, AIRTEL, BSNL जाने कौन सी कंपनी सबसे सस्ता इंटरनेट डाटा देती है
BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान
अगर आप एक बार मे इतने ज्यादा पैसों के रिचार्ज नहीं करवा सकते तो भी बीएसएनएल के पास आपके लिए कई सारे ऐसे प्लान है जो बाकी कंपनियों से सस्ते ही पड़ते है।
आप आसानी से अपने बजट और डाटा के इस्तेमाल के अनुसार अपना रिचार्ज प्लान चुन सकते है।
Plan | Validity | Price |
1 GB/DAY | 28 | 184 |
2 GB/DAY | 28 | 187 |
UNLIMTED INTERNET DATA | 30 DAYS | 398 |