आजकल आपने इंटरनेट पर या यूट्यूब पर मेडिकल हेल्प के लिए काफी ऐड देखे होंगे। इन विज्ञापनों के माध्यम से आम जनता से पैसों की मदद ली जाती है ताकि लोगों ने जो पैसे दान किए है उन पैसों से मरीज की मदद की जा सके।
इसी तरीके से आप बिजनेस के लिए भी पैसे इकट्ठा कर सकते है अगर आपके पास अपने बिजनेस या स्टार्टअप के लिए कोई अनोखा बिजनेस प्लान है तो लोग आपके बिजनेस को crowdfunding कर सकते है।

इस लेख मे हम आपको crowdfunding के बारे विस्तार से बताने वाले है की ये क्या होती है और कैसे की जाती है साथ ही साथ crowdfunding को सफल बनाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स भी बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप अपने crowdfunding मे ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा कर सकते है।
Crowdfunding क्या है
Crowdfunding एक ऐसा तरीका है जिसमे किसी खास उद्देश्य या कार्य के लिए बहुत सारे लोगो से पैसे इक्कठे किए जाते है, Crowdfunding मे लोग सवेछा से मदद करते है लेकिन कई प्रकार के crowdfunding ऐसी भी होती है जिसमे लोग निजी लाभ या किसी प्रकार के इनाम के लिए भी crowdfunding मे पैसे देते है।
crowdfunding हर जगह पाई जाती है जैसे की आपके घर के आस पास किसी पूजा के लिए लिया गया चन्दा यानि की donation भी एक तरह की crowdfunding ही है जिसमे लोग किसी कार्य को सम्पन्न के लिए लोगों से पैसे जमा करते है।
Crowdfunding के प्रकार
इक्विटी आधारित क्राउडफंडिंग (Equity Based Crowdfunding)
इस प्रकार की क्राउडफंडिंग मे खास तौर पर स्टार्टअप इस्तेमाल मे लेते है जिसमे वो निवेशक से पैसे लेकर अपने स्टार्टअप की Equity यानि की हिस्सा उन इन्वेस्टर्स को दे देते है जिन्होंने स्टार्टअप मे पैसे लगाए होते है।
इनाम आधारित क्राउडफंडिंग (Reward based crowdfunding)
यह तरीका भी बिजनेस या स्टार्टअप इस्तेमाल करते है जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है की इस तरह के फंड मे जो लोग पैसे देते है उन्हे इनाम के रूप मे उन्हे उस बिजनेस या स्टार्टअप के प्रोडक्ट सैम्पल या कोई और चीज दे दी जाती है।
दान आधारित क्राउडफंडिंग (Donation based Crowdfunding)
दान आधारित Crowdfunding मेडिकल हेल्प के लिए काफी फेमस है क्युकी मेडिकल हेल्प मे वैसे भी Crowdfunding शुरू करने वाले के पास पैसों की कमी होती है तो लोग इस फंड मे पैसा देने पर किसी भी तरह के रिटर्न की उम्मीद नहीं रखते है इस वजह से इसे दान आधारित क्राउडफंडिंग कहते है।
Crowdfunding कैसे शुरू करे
Crowdfunding शुरू करने के लिए आपको अपना उदेश्य साफ पता होना चाहिए की आपको किस उदेश्य के लिए पैसा जमा करना है और आपको कितने पैसों की जरूरत है।
एक बार ये सारी चीजे स्पष्ट होने क बाद आपको किसी क्राउडफंडिंग वेबसाईट पर जाकर के अपना अकाउंट बनाना है और वहाँ पर फंड जमा करवाने के लिए एक पेज बनाना है ध्यान रहे की उस पेज पर आप सारी जानकारी प्रदान करे, अगर यह फंड किसी मेडिकल हेल्प के लिए बना रहे है तो मरीज के सारे प्रूफ यानि की Prescription या जाँच के रेपोर्ट्स को जरूर अटैच करे।
पेज बनाने के बाद सबसे जरूरी है की आप उस crowdfunding पेज को शेयर कर या विज्ञापन के माध्यम से लोगों तक पहुचाए जिसके बाद आम जनता आपकी मदद कर सकेगी।
मेडिकल के लिए crowdfunding कैसे करे
आज के समय मे किसी को कोई भी मेडिकल emergency कभी भी आ सकती है और हो सकता है वो व्यक्ति उस भारी भरकम मेडिकल खर्च के लिए तैयार ना हो तो उस जगह crowdfunding काफी काम आ सकती है
अगर आप अपने लिए या किसी और के मेडिकल हेल्प के लिए पैसे जमा करना चाहते है तो crowdfunding आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है आप बड़ी से बड़ी राशि crowdfunding के जरिए जमा कर सकते है।
मेडिकल crowdfunding के लिए भारत मे कई सारे ऑनलाइन वेबसाइट्स है जैसे की ketto.org mlaap.org ये दोनों ही वेबसाइट्स भारत मे crowdfunding के लिए काफी फेमस है।
बिजनेस या Startup के लिए Crowdfunding

मेडिकल हेल्प के लिए Crowdfunding के बारे आपने जरुर सुना होगा लेकिन शायद कम ही लोग जानते होंगे की Startup या किसी प्रोडक्ट के लिए भी Crowdfunding होती है, अगर आपके पास कोई खास प्रोडक्ट या स्टार्टअप प्लान है जो बहुत ही खास है तो लोग भी आपको आगे बढ़ाने के लिए आपकी मदद कर सकते है।
इसके साथ ही अगर आप किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए Crowdfunding कर रहे है तो आप जो भी लोग आपकी मदद कर रहे है उसे आप फ्री सैम्पल भी भेज सकते है इस से लोग आपके फंड मे योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे।
अगर आपका स्टार्टअप काफी इनोवेटिव है और आपको अपने स्टार्टअप के लिए फन्डिंग चाहिए तो आपको भारत सरकार के इस वेबसाईट पर जरूर विजिट करना चाहिए यहाँ आपको स्टार्टअप फन्डिंग के बारे पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Crowdfunding के लिए मंच (Platform)
मेडिकल Crowdfunding | स्टार्टअप Crowdfunding |
Impactguru | Impactguru Startup |
Milaap | Kickstarter |
Ketto | Patreon |
Fundable |
इन सब के अलावा अगर आप किसी सोशल वर्क के लिए Crowdfunding करना चाहते है तो आप gofundme ya fundly की मदद ले सकते है।
क्राउडफंडिंग को सफल बनाने के लिए कुछ टिप्स
Crowdfunding कोई भी शुरू कर सकता है खास कर आज के डिजिटल युग मे जहां हर काम ऑनलाइन होता है, आपको बस किसी भी crowdfunding वेबसाईट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होता है।
लेकिन यह जरूरी नहीं है की बस crowdfunding के लिए एक मंच पर जाकर या उसके लिए पेज बनाने से ही आपको लोग पैसे नहीं देने लगेंगे, उसके लिए आपको यहाँ नीचे दिए कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए ताकि आप crowdfunding से पैसे जमा कर पाएंगे।
- कभी भी झुटी जानकारी ना दे – ये crowdfunding का पहला नियम ही समझ ले की कभी भी अपने बारे या अपने क्राउडफंडिंग के उद्देश्य के बारे झुटी जानकारी ना दे। अगर लोगों को आपके झुट के बारे पता चला तो लोग आपको पैसा बिल्कुल नहीं देना चाहेंगे।
- लोगों तक अपनी बात सही से पहुचाए – लोग आपको पैसे तभी देंगे जब आप अपने उद्देश के बारे सही से जानकारी देंगे। अधूरी जानकारी देने से लोग आपके फंड मे पैसे नहीं देना चाहेंगे। इसलिए काफी जरूरी है की crowdfunding के पेज पर हर किसी चीज के बारे पूरी जानकारी मौजूद हो साथ ही साथ अपने नाम, पता, फोन नंबर को भी सही सही बताए। कई बार लोग अपनी संतुष्टि के लिए कॉल कर भी जानकारी लेते है।
- Innovation – अगर आप किसी बिजनेस या प्रोडक्ट के लिए फंड जुटाना चाहते है तो आपका बिजनेस या प्रोडक्ट उतना ही इनोवेटिव भी होना चाहिए की लोगों को लगे की आपके बिजनेस या प्रोडक्ट कुछ अलग और खास है और उन्हे आपके फंड मे मदद देनी चाहिए।
- विज्ञापन – crowdfunding शुरू करने से ज्यादा मुश्किल काम होता है उसे लोगों तक पहुचाना होता है ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग आपकी मदद कर सके, अगर आप चाहते है की आपका Crowdfunding campaign ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचे तो आपको अपने campaign का विज्ञापन भी करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी बात पहुच सके और आपके Crowdfunding मे आपकी मदद कर सके।