BSNL हमारे देश की वो कंपनी है जिसके नेटवर्क भारत के छोटे से छोटे गावों तक भी है। आप चाहे पहाड़ों पर चले जाए या किसी दूर के गावों मे आपको कम से कम कॉल करने लायक सही नेटवर्क मिल ही जाएगा।
हालांकि आजकल के प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर भी अच्छे नेटवर्क कवरेज देते है, लेकिन उनके रिचार्ज प्लान काफी महंगे होते जा रहे है।
और वही दूसरी तरफ BSNL काफी सस्ते मे रिचार्ज प्लान ला रहा है जो इस महंगाई के दौर मे आम जनता के लिए एक राहत है।
ये भी पढे :- सस्ता मोबाईल डाटा – JIO, VI, AIRTEL, BSNL जाने कौन सी कंपनी सबसे सस्ता इंटरनेट डाटा देती है
लेकिन इन सब के बीच सरकारी कंपनी होने के वजह से BSNL कहीं ना कहीं अपने प्रतियोगियों से पिछड़ती जा रही है।
जब सारी कंपनीया 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है तब तक हमारे देश के सरकारी मोबाईल नेटवर्क कंपनी BSNL ने 4G तक लॉन्च नहीं किया है।

कुछ लोग कह रहे है की BSNL 4G आएगा ही नहीं और 5G भी काफी समय बाद आएगा।
लेकिन ऐसा नहीं है, ताजा जानकारी के अनुसार BSNLअपना 4G सर्विस साल 2023 के शुरुआत मे पूरे देश भर मे 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढे :- मोबाईल से लोन ले सिर्फ 5 मिनट मे जाने कैसे
कब तक लॉन्च होगी BSNL 5G
BSNL जैसे ही 4G लॉन्च कर देगा उसके बाद ही वो 5G पर भी काम करना शुरू कर देगा।
BSNL 5G पूरी तरह भारतीय तकनीक पर आधारित होगी जिसपर BSNL TCS के साथ मिल कर काम कर रहा है।
ऐसे मे उम्मीद जताई जा रही है की BSNL 5G साल 2023 के आखिर तक मे लॉन्च कर दिया जाएगा।
BSNL 5G की टेक्नॉलजी 4G पर ही आधारित होगी जिसे 5G NSA (non-standalone) technology कहा जाता है।
यानि की BSNL 5G अपने 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही आधारित होगा, BSNL को अलग से कुछ इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसलिए उम्मीद जताई जा रही है की अगले साल BSNL 4G के पूरे देश भर मे लॉन्च होने के 6 महीने तक BSNL 5G को लॉन्च कर दिया जाए।