अगर आप ऑनलाइन क्लाससेस करते है या फिर ऑनलाइन किसी भी तरह का कोई काम करते है तो कई बारे हमारे स्मार्टफोन मे सारे काम नहीं हो पाते है।
आप सोचते है की काश मेरे पास एक लैपटॉप होता तो मेरे कंप्युटर से जुड़े सारे काम लैपटॉप पर आसानी से ही हो जाते जैसे ऑनलाइन कोई फॉर्म भरना या फिर पढ़ाई करना।
इन्ही सब चीजों को ध्यान मे रखते हुए जिओ कंपनी ने मार्केट मे अपना लैपटॉप लॉन्च किया है जिसे जिओ बुक के नाम से लॉन्च किया गया है।
जिओ बुक लैपटॉप की विशेषताए
- जिओ बुक एक octa core CPU वाला 11.6 इंच का लैपटॉप है जिसमे 2 GB RAM और 32 GB की स्टॉरिज मेमोरी दी गई है।
- यह लैपटॉप खास कर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान मे रख कर बनाया गया है ताकि वो ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर किसी भी तरह के फॉर्म भरनें मे उन्हे कोई परेशानी ना आए।
- जिओ बुक की बैटरी लाइफ लगभग 8 घंटे की है।
- जिओ बुक मे विंडोज़ OS नहीं आता है। जिओ बुक मे उसके खुद के OS जिसका नाम jioOS है पर काम करता है।
- इसके साथ ही जिओ बुक मे 4G और वाईफाई की सुविधा भी प्रदान की गई है।
- जिओ बुक एक साल की कंपनी वॉरन्टी के साथ आती है।
ये भी पढे :-
- अगर आपके नोट पर ये नंबर है तो आप बन सकते है लखपति
- सस्ता इंटरनेट – अब सिर्फ 124 रुपये मे पाए रोजाना 2 GB इंटरनेट डाटा
- सस्ता मोबाईल डाटा – JIO, VI, AIRTEL, BSNL जाने कौन सी कंपनी सबसे सस्ता इंटरनेट डाटा देती है
जिओ बुक लैपटॉप कैसे खरीदे
अगर आपको ऊपर बताए गए लैपटॉप के विशेषताए पसंद आती है तो आप इस लैपटॉप को जरूर खरीदे क्युकी 15,000 के मूल्य मे फिलहाल बाजार मे कोई अच्छा लैपटॉप मौजूद ही नहीं है।
जिओ बुक लैपटॉप खरीदने के लिए आपको सबसे पहले reliancedigital.in पर जाना होगा उसके बाद उसमे आपको जिओ बुक सर्च करना है वहाँ से आप ऑनलाइन जिओ बुक लैपटॉप को आसानी से खरीद सकते है।
इसके साथी ही आप इस लैपटॉप को EMI पर लेना चाहते है तो वो भी आप आसानी से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस लैपटॉप को ईएमआई के माध्यम से खरीद सकते है।
निष्कर्ष
जिओ का ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होगा क्यूंकी उन्हे बहुत ही कम कीमत मे जिओ का एक 4G लैपटॉप मिल जा रहा है जो उन्हे उनकी पढ़ाई और ऑनलाइन कामों मे काफी मदद करेगा।
आशा करते है आपको ये लेख पसंद आया होगा, अगर आपको इस लेख से संभदित कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेन्ट मे पुछ सकते है। हमारी टीम आपको जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेगी।