भारत मे आजकल लोग फ्लाइट मे सफर करना काफी पसंद कर रहे है और पसंद करे भी क्यूँ ना हवाई सफर भी काफी सस्ता होने लगा है और इसमे समय की भी काफी बचत हो जाती है।
ट्रेन के 1st AC के टिकट की कीमत फ्लाइट की टिकट के लगभग बराबर हो गई है इस वजह से जिन्हे 1st AC या 2nd AC मे सफर करने वाले लोग हवाई यात्रा को ज्यादा प्राथमिकता देने लगे है।
हमारे देश भारत मे पहले ही काफी लो कोस्ट एयरलाइन्स मौजूद है जो अपने यात्रियों को कम खर्च मे हवाई सफर की सुविधा देते है।
इसी क्रम मे अब एक और एयरलाइन्स का नाम जुडने वाला है जो है अकासा एयरलाइन्स

अकासा एयरलाइन्स के मालिक कौन है
भारत के शेयर बाजार मे काफी नामचीन व्यक्ति जो की राकेश झुनझुन वाला है उन्होंने ने ही अकासा एयरलाइन्स की शुरुआत करी है जो की एक लो कोस्ट एयरलाइन्स है और ये फिलहाल भारत मे अपनी सेवा की शुरुआत करने वाली है।
अकासा एयरलाइन्स के टिकट की कीमत क्या होगी
अकासा एयरलाइन्स एक लो कोस्ट एयरलाइन है, इस तरह की एयरलाइन्स अपने टिकट को जितना हो सके कम से कम रखना चाहती है अगर आप इसके टिकट के असल कीमत का अनुमान लगाना चाहते है तो आप इंडिगो, Spicejet के टिकट के कीमतों को देखे। अकासा एयरलाइन्स के टिकट की कीमत इसी के आस पास होगी।
अकासा एयर कब लॉन्च होगी
ऐसा कहा जा रहा है की जरूरी परमिट्स मिलने के बाद अकासा एयर जुलाई 2022 तक अपना संचालन शुरू कर देगी।